Cheteshwar Pujara breaks 70 years old record, hits 12th double century | वनइंडिया हिंदी

2017-11-03 14

Cheteshwar Pujara has broken 70 years old record in cricket as he slammed hist 12th double hundred in the the Ranji Trophy. Pujara struck his 12th double hundred to surpass Vijay Merchant's tally off 11 for most double tons in first-class cricket by Indian batsman. Vijay Hazare, Sunil Gavaskar and Rahul Dravid scored 10 double hundreds in first-class cricket. Three of those 12 double hundreds by Pujara have come in Test cricket.He was eventually dismissed for 204 off 355 deliveries. His knock included 28 fours.

चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ 204 रन की ऐतिहासिक पारी खेलते हुए 70 साल पुराना रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का 12वां दोहरा शतक था। पुजारा ने अपनी इस पारी में 355 गेंदों में 204 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 28 चौके भी जड़े। इससे पहले किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज विजय मर्चेंट के नाम दर्ज था। मर्चेंट ने प्रथम श्रेणी करियर में 11 दोहरे शतक जड़े थे। इसके बाद तीसरे नंबर पर साझा रूप से राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और विजय हजारे हैं। तीनों के नाम 10-10 प्रथम श्रेणी दोहरे शतक दर्ज हैं।